MOOD OF MP CG2022: आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन, देखिए क्या कहती है बैकुंठपुर की जनता

MOOD OF MP CG2022: आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन, देखिए क्या कहती है बैकुंठपुर की जनता

गुना जिले का बमोरी क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य इलाका है..2008 में इस सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी के कन्हैया लाल अग्रवाल ने जीत दर्ज की...2013 और 2018 में यहां से कांग्रेस के महेंद्र सिंह सिसोदिया जीते.. लेकिन सिसोदिया बीजेपी में शामिल हो गए.. जिसके बाद 2020 में हुए उपचुनाव में महेंद्र सिंह ने बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर मैदान संभाला और जीत दर्ज की...महेंद्र सिंह वर्तमान में शिवराज सरकार में मंत्री है...लेकिन इलाके को इस मंत्री पद से क्या मिला और क्या कमी है..


User: The Sootr

Views: 9

Uploaded: 2022-11-18

Duration: 19:25

Your Page Title