Elon Musk का ऐलान, सिर्फ ब्लू नहीं 3 अलग-अलग रंगों के होंगे Twitter के verified badge| Good Returns

Elon Musk का ऐलान, सिर्फ ब्लू नहीं 3 अलग-अलग रंगों के होंगे Twitter के verified badge| Good Returns

ट्विटर में लगातार हो रहे बदलावों के बीच अब इलोन मस्क ने एक नए बदलाव का खुलासा किया है. जिसके मुताबिक अब ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट्स को अलग अलग रंग के बैज दिए जाएंगे. न्यू वेरिफिकेशन सिस्टम की लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है. अगले हफ्ते शुक्रवार यानि 2 दिसंबर को इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. इस नए सिस्टम में सरकार,कंपनियों और आम लोगों को अलग-अलग रंग के बैज मिलेंगे. कंपनियों को गोल्ड चेक, सरकार को ग्रे चेक और आम नागरिकों को ब्लू टिक मिलेगा. इसके अलावा सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को चेक एक्टिवेट होने से पहले सभी की मैन्युअली चेकिंग की जाएगी. न्यू वेरिफिकेशन सिस्टम को लेकर मस्क ने कहा कि यह पेनफुल है .लेकिन जरूरी है.


User: Goodreturns

Views: 80

Uploaded: 2022-11-27

Duration: 03:01

Your Page Title