LIC : बंद हो गई हैं LIC की दो पॉलिसी, जानें अब आपके पैसे का क्या होगा? Good Returns

LIC : बंद हो गई हैं LIC की दो पॉलिसी, जानें अब आपके पैसे का क्या होगा? Good Returns

देश की सबसे बड़ी और govt Insurance company, Life Insurance Corporation of India (LIC) ने अपने दो term insurance plans को बंद कर दिया है. इनमें Jeevan Amar और take term plan शामिल हैं. कंपनी ने इन दोनों को पॉलिसियों को 22 नवंबर 2022 को वापस ले लिया. ऐसे में सवाल है कि जिन लोगों का पैसा इन पॉलिसीज में लगा है, उनके पैसे का क्या होगा? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LIC ने 22 नवंबर को इन पॉलिसियों को वापस लेने के बाद 23 नवंबर, 2022 को फिर से इन्हें एक नये रूप में रीलॉन्च कर दिया. एलआईसी ने एक ही साल में जीवन अमर प्लान और टेक टर्म दोनों प्लान लॉन्च किए थे. जहां जीवन अमर प्लान अगस्त के महीने में लॉन्च किया गया था, वहीं टेक टर्म प्लान सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया था.


User: Goodreturns

Views: 1

Uploaded: 2022-11-28

Duration: 03:34

Your Page Title