Bijnor news: मासूम को उठा ले गया गुलदार शोर मचाने के बाद छोड़ा

Bijnor news: मासूम को उठा ले गया गुलदार शोर मचाने के बाद छोड़ा

नगीना क्षेत्र व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र के ग्राम मौसमपुर में खेत पर काम करने गई एक महिला की ढाई वर्षीय पुत्री को गुलदार उठाकर ले गया। महिला के शोर मचाने पर मौके पर इकट्ठे हुए ग्रामीणों द्वारा गुलदार का पीछा करने पर वह मासूम बालिका को छोड़कर भाग गया। लेकिन तब तक उसने काफी हद तक अपने पंजों के निशान से मासूम बालिका की गर्दन को जख्मी कर दिया।br #upnews #bijnornews #hindinews


User: Amar Ujala

Views: 2

Uploaded: 2022-12-01

Duration: 01:52