कोकसर और सिस्सू में बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे पर्यटक

कोकसर और सिस्सू में बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे पर्यटक

हिमाचल के लाहौल स्पीति में सैलानियों का अटल टनल होकर कोकसर और सिस्सू पहुंचने का क्रम जारी है। मौसम साफ होने की सूरत में लाहौल का रुख करने वाले सैलानियों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। शनिवार को भी हजारों पर्यटक कोकसर और सिस्सू पहुंचे। कोकसर और सिस्सू पहुंचकर सैलानी साहसिक खेलों का आनंद ले रहे हैं।


User: Amar Ujala

Views: 42

Uploaded: 2022-12-16

Duration: 01:19