NIA Raids In Takhtmal And Chautala Villages Of Sirsa|सिरसा के गांव तख्तमल ओर चौटाला में NIA की रेड

NIA Raids In Takhtmal And Chautala Villages Of Sirsa|सिरसा के गांव तख्तमल ओर चौटाला में NIA की रेड

#Sirsa #NIARaids #TakhmalAndChautalaVillagebr सिरसा के डबवाली और कालांवाली क्षेत्र के युवाओं के गैंगस्टरों के साथ संपर्क होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके चलते एनआईए ने कालांवाली के तख्तमल और डबवाली के चौटाला में छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई में काफी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। जिसके बाद एनआईए टीम अभी आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी अनुसार मंगलवार देर रात को एनआईए के इंस्पेक्टर अमित चौबे के नेतृत्व में करीब 10 अधिकारियों की टीम सिरसा में पहुंची थी।br


User: Amar Ujala

Views: 17

Uploaded: 2022-12-21

Duration: 01:37

Your Page Title