Kolkata में India की First Underwater Tunnel, Metro से 45 सेकेंड में तय होगी दूरी | वनइंडिया हिंदी

Kolkata में India की First Underwater Tunnel, Metro से 45 सेकेंड में तय होगी दूरी | वनइंडिया हिंदी

Kolkata Underwater Metro: पानी के नीचे मेट्रो रेल (metro rail) का चलना किसी सपने के जैसा है. इस सपने को हकीकत में बदलने का काम कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (kolkata metro rail corporation) ने किया है. जल्द ही इस ट्रैक की शुरुआत कर दी जाएगी. जिसके बाद पैसेंजर्स पानी के नीचे करीब 520 मीटर की दूरी करीब 52 सेकेंड में पूरी कर लेंगे. इस प्रोजेक्ट को नाम ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर (east west metro corridor) दिया गया है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 950

Uploaded: 2022-12-30

Duration: 03:08