Indian army first eagle commando 'arjun'. arjun why important know more

Indian army first eagle commando 'arjun'. arjun why important know more

भारतीय सेना और अमेरिकी सेना उत्तराखंड के औली में एक संयुक्त अभ्यास कर रही है। इस दौरान भारतीय सेना के पहले बाज कमांडो अर्जुन (कमांडो पतंग अर्जुन) ने एक ड्रोन को मार गिराया। युद्धाभ्यास में सेना ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी जिसमें बाज और कुत्तों को दुश्मन के ड्रोन ढूंढकर नष्ट करना पड़ा।br br जब कुत्तों ने ड्रोन उड़ने की आवाज सुनी तो चील कमांडो अर्जुन को देखकर भौंकने लगे। अर्जुन ने उड़ान भरी और शत्रु के द्रोण को अपने पंजों से मार गिराया। दरअसल यह एंटी ड्रोन ईगल है। भारतीय सेना ऐसे मिशन के लिए बाज और कुत्तों को ट्रेनिंग दे रही है। यह ट्रेनिंग मेरठ के रिमाउंट वेटरनरी कोर में जा रही है।br br पंजाब, कश्मीर और जम्मू की सीमाओं में अक्सर दुश्मन के ड्रोन उड़ाते देखे जाने की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। लेकिन अब इन चील और कुत्तों की मदद से ड्रोन पर फायर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


User: The Common Knowledge

Views: 3

Uploaded: 2023-01-01

Duration: 00:55