Shark Tank India Season 2: Know the Net Worth of all the 'Sharks' | GoodReturns

Shark Tank India Season 2: Know the Net Worth of all the 'Sharks' | GoodReturns

Sony Tv के पॉपुलर रियलिटी शो Shark Tank India का सैकेंड सीजन आ चुका है. शो का पहला सीजन काफी हिट रहा था. इस शो में नए नए एंटरप्रेन्योर अपने बिजनेस आइडिया को लेकर आते हैं. शो के जरिए एंटरप्रेन्योर जजों से फंडिंग जुटाने की कोशिश करते हैं. पहले सीजन की तरह इस बार भी अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, नमिता थापर एक बार भी नजर आएंगे. वहीं दूसरे सीजन में भारत पे के को-फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर नजर नहीं आएंगे. इस बार उनकी जगह कार देखो ग्रुप के फाउंडर अमित जैन नजर आने वाले हैं.


User: Goodreturns

Views: 8

Uploaded: 2023-01-05

Duration: 03:07

Your Page Title