Rahul Gandhi का Haryana में Employment को लेकर बयान कहा- अब हरियाणा बेरोज़गारी का Champion है

Rahul Gandhi का Haryana में Employment को लेकर बयान कहा- अब हरियाणा बेरोज़गारी का Champion है

br पानीपत के सेक्टर 13-17 के विशाल मैदान में जनसमूह से राहुल गांधी ने सीधा संवाद में प्रदेश में व्याप्त सबसे ज्यादा बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज इक्कीसवीं सदी में हरियाणा बेरोजगारी का चैंपियन है। बेरोजगारी में हरियाणा ने सबको पीछे छोड़ दिया। आज यहां 38 प्रतिशत बेरोजगारी है। हरियाणा की पूरी युवा शक्ति जाया हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले पानीपत स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री का सेंटर था। हजारों छोटे बिजनेस चलते थे, लाखों लोगों को रोजगार मिलता था। लेकिन अचानक बीजेपी ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू कर दी। ये दो पॉलिसी नहीं थी बल्कि स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री खत्म करने के हथियार थे। br br #rahulgandhi #congress #bharatjodoyatra #panipat #hariyana #unemployment #hwnews


User: HW News Network

Views: 13

Uploaded: 2023-01-08

Duration: 02:19

Your Page Title