Asaduddin Owaisi की Congress ने बढ़ाई टेंशन | Telangana Election 2023 | वनइंडिया हिंदी *Politics

Asaduddin Owaisi की Congress ने बढ़ाई टेंशन | Telangana Election 2023 | वनइंडिया हिंदी *Politics

कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि ओवैसी (Owaisi) के पास दो विधानसभाओं (Legislative Assembly) में वोटर कार्ड (Voter Card) है. यानी ओवैसी दो जगहों से वोट देने का अधिकार रखते हैं. जाहिर है संवैधानिक रूप से ये पूरी तरह से गलत है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar)और खैरताबाद (Khairtabad) विधानसभा क्षेत्र में वोटर के रूप रजिस्टर्ड हैं. तेलंगाना (Telangana) कांग्रेस के नेता जी निरंजन (G Niranjan) ने चुनाव आयोग (Election Commission) की वेबसाइट से दोनों वोटर कार्ड्स को डाउनलोड करने का दावा भी किया है. साथ ही ये भी कहा है कि ये संसद के एक निर्वाचित सदस्य की गैर जिम्मेदारी को दर्शाता है. जी निरंजन ने ओवैसी के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के भाग III, धारा 17 के तहत कार्रवाई की मांग की है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 654

Uploaded: 2023-01-08

Duration: 03:10

Your Page Title