'चाय में जहर दे दोगे तो?'' : पुलिस अफसरों से बोले SP अध्यक्ष Akhilesh Yadav, UP का सियासी पारा चढ़ा |

'चाय में जहर दे दोगे तो?'' : पुलिस अफसरों से बोले SP अध्यक्ष Akhilesh Yadav, UP का सियासी पारा चढ़ा |

br जबरदस्त ठंड में लखनऊ का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. रविवार को सुबह 11 बजे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. अखिलेश यादव से पुलिस ने चाय के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि “आप इसमें जहर मिलाकर दे रहे हों तो?” रविवार को सुबह सपा के सोशल मीडिया के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अखिलेश यादव इसके विरोध में बीजेपी के सोशल मीडिया के कुछ नेताओं के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे.


User: HW News Network

Views: 1

Uploaded: 2023-01-08

Duration: 05:12

Your Page Title