Delhi की ठंड से बचें, IMD ने जारी किया Red Alert, कई राज्यों की स्थिति बदतर | वनइंडिया हिंदी *News

Delhi की ठंड से बचें, IMD ने जारी किया Red Alert, कई राज्यों की स्थिति बदतर | वनइंडिया हिंदी *News

रविवार (Sunday)को दिल्ली (Delhi) को सबसे सर्द (Cold Day)दिन के रूप में रिकॉर्ड (Record) किया गया है. रविवार की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 1.9 डिग्री सेल्सियस (Degree Celcius) दर्ज किया गया. इसी बीच IMD ने एक दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर भी भेजी है. क्योंकि IMD ने दिल्ली के लिए 10 जनवरी तक रेड अलर्ट जारी किया है. 9 जनवरी को राजस्थान, (Rajasthan) हरियाणा, (Haryana) चंडीगढ़ (Chandigarh) और दिल्ली में शीतलहर (cold wave) का कहर देखने को मिलेगा। यानी फिलहाल दिल्ली वालों को ठंड से अभी और भी बचने की जरुरत है. क्योंकि ठंड से इतनी जल्दी राहत मिलती तो नहीं दिख रही है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 501

Uploaded: 2023-01-08

Duration: 03:32

Your Page Title