Punjab:Five Laborers Died Due To Suffocation In Sunam|अंगीठी के धुएं से दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत

Punjab:Five Laborers Died Due To Suffocation In Sunam|अंगीठी के धुएं से दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत

#Punjab #Sunam #DiedFiveLaborersbr अंगीठी जलाकर सो रहे पांच प्रवासी मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है और एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे का शिकार सभी मजदूर बिहार के बेगूसराय जिले से संबंधित बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात को करीब दस बजे काम निपटाकर शैलर में काम करने वाले सत्यनारायण साधा, करण साधा, सचिन कुमार, राधे साधा, अमंत कुमार और शिवरूद्र, शैलर में ही बने एक ही कमरे में सो गए। सर्दी से बचने के लिए इन्होंने अंगीठी जला ली। सोमवार सुबह को काम पर नहीं आते देख लेबर ठेकेदार ने मजदूरों को जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर मालिकों को सूचना दी गई।br br


User: Amar Ujala

Views: 11

Uploaded: 2023-01-09

Duration: 01:29

Your Page Title