Maharani Chimnabai की कहां है वो बेशकीमती तिजोरी? जिसे London से मंगाया गया था | वनइंडिया प्लस

Maharani Chimnabai की कहां है वो बेशकीमती तिजोरी? जिसे London से मंगाया गया था | वनइंडिया प्लस

महारानी चिमनबाई (Maharani Chimnabai)की उस बेशकीमती तिजोरी (Vault) के बारे में जिसे लंदन (London) से मंगाया गया था. उसमें महारानी अपनी कीमती गहने (Jwelery) रखा करती थी. जिसे रैटनर सेफ कंपनी (Raintner Safe Company) ने बनाया था. इस तिजोरी की खासियत ये थी कि उसको ना तो कोई तोड़ सकता था. ना ही उसे आग से जलाया जा सकता था. सेकेंड वर्ल्ड वॉर (Second World War) के वक्त महाराजा सयाजीराव (Sayajirao Gaikwad) ने महारानी चिमनबाई की उस बेशकीमती तिजोरी को इसी यूनिवर्सिटी (University) में दान कर दिया था. महारानी चिमनबाई की बेशकीमती तिजोरी अब सयाजीराव यूनिवर्सिटी में है. जिसमें बहुमूल्य प्राचीन पांडुलिपियों (Manuscript)रखा जाता है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 14

Uploaded: 2023-01-10

Duration: 03:28

Your Page Title