World Hindi Day से जुड़े रोचक और मजेदार Stories के बारे जानते हैं आप? | वनइंडिया प्लस

World Hindi Day से जुड़े रोचक और मजेदार Stories के बारे जानते हैं आप? | वनइंडिया प्लस

दुनिया (World) भर के करीब 430 मिलियन (Million) लोग हिन्दी (Hindi) भाषी हैं. वहीं भारत (India) में हिन्दी बोलने वालो की संख्या तकरीबन 50 फीसदी है. जब किसी सबजेक्ट से इतने तथ्य जुड़े हों तो उसके नाम पर एक दिन मनाना लाजमी है. 10 जनवरी (January) को विश्व हिन्दी दिवस (World Hindi Day)मनाया जाता है. विश्व हिन्दी दिवस मनाने का उद्देश्य हिन्दी को बढ़ावा देना है. सवाल ये है कि आखिर 10 जनवरी को ही ये दिन क्यों मनाया जाता है. इसके पीछे एक रोचक कहानी है. 10 जनवरी 1949 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly)में पहली बार हिन्दी बोली गई थी. विदेश में पहली बार हिन्दी में बोले जाने वाली तारीख को विश्व हिन्दी दिवस मनाने की तारीख तय कर दी गई.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 273

Uploaded: 2023-01-10

Duration: 04:07

Your Page Title