Nitish Kumar के Population के बयान पर बवाल, जानिए शिक्षा से आबादी का कितना कनेक्शन | वनइंडिया हिन्दी

Nitish Kumar के Population के बयान पर बवाल, जानिए शिक्षा से आबादी का कितना कनेक्शन | वनइंडिया हिन्दी

बिहार (Bihar)के सीएम (Chief Minister) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के उस बयान पर घमासान मच गया है. जिसमें उन्होंने आबादी (Population) बढ़ने के लिए महिलाओं (Women)की अशिक्षा (Litarecy) को जिम्मेदार ठहराया है. नीतीश कुमार के मुताबिक महिलाएं शिक्षित होंगी तब उन्हें पता होता है कि प्रेग्नेंसी (Pregnancy) से कैसे बचना है. नीतीश कुमार के इस बयान पर सियासी भूचाल मचा है. बीजेपी (BJP)के नेता सुशील मोदी (Sushil Modi)ने नीतीश के इस बयान पर हमला बोला है. पर सवाल ये है क्या वाकई में ऐसा ही है. क्या वाकई पढ़ाई-लिखाई का आबादी से कुछ कनेक्शन है? इस बारे में नेशनल हेल्थ फैमिली (National Health Family) ने एक सर्वे किया है. जिसने सारी सच्चाई खोल कर रख दी है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 15

Uploaded: 2023-01-10

Duration: 03:55

Your Page Title