5 सालों में SC और ST जाति से सिर्फ 2 फीसदी जजों की High Courts में हुई नियुक्ति: कानून मंत्रालय| BJP

5 सालों में SC और ST जाति से सिर्फ 2 फीसदी जजों की High Courts में हुई नियुक्ति: कानून मंत्रालय| BJP

कुछ दिन पहले एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजियम द्वारा भेजी गई सिफारिशों को मंजूरी नहीं दिए जाने पर चिंता जताई है वही अब कानून मंत्रालय ने एक ऐसी रिपोर्ट पेश की है जिसके बाद सरकार का पलड़ा भारी पड़ता हो दिखाई दे रहा है. इस रिपोर्ट के सामने आ जाने के बाद कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या वाकई हमारे देश को ऐसे कॉलेजियम सिस्टम की जरूरत है जिसके चलते हमारे देश में नाम मात्र के पिछड़े समुदाय से आने वाले लोग जज बन पा रहे हैं.


User: HW News Network

Views: 13

Uploaded: 2023-01-10

Duration: 05:48

Your Page Title