Ayodhya Ram Mandir निर्माण के लिए Kashi Math Varanasi ने दान किया सोना और चांदी | वनइंडिया हिन्दी

Ayodhya Ram Mandir निर्माण के लिए Kashi Math Varanasi ने दान किया सोना और चांदी | वनइंडिया हिन्दी

काशीमठ (Kashi Math) के वाराणसी (Varanasi)पीठ (Pith) के उत्तराधिकारी स्वामी संयमेंद्र महाराज (Swami Sayamendra Maharaj) ने राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) निर्माण के लिए सोने (Gold)और चांदी (Silver) दान किए हैं. उन्होंने करीब 48 ग्राम सोना और करीब 168 किलो चांदी रामलला के चरणों में समर्पित किया है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Sri Ram Janmbhumi Mandir) के गर्भ गृह (Garbh Grih) के दरवाजे और खिड़कियों में चांदी का इस्तेमाल किया जा रहा है. दान में मिले सोने से रामलला के आभूषण (Jewelry) और माला बनाए जाएंगे. साथ ही रामलला का मुकुट (Mukut) (Crown) भी सोने से बनाया जाएगा. पूरे देश से रामभक्तों ने रामलला के चरणों में अब तक 500 किलो से अधिक चांदी दान में दी है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 2

Uploaded: 2023-01-11

Duration: 03:42

Your Page Title