Amritsar Golden Temple तो सभी जानते हैं, India में यहां भी है सोने का मंदिर | वनइंडिया हिंदी

Amritsar Golden Temple तो सभी जानते हैं, India में यहां भी है सोने का मंदिर | वनइंडिया हिंदी

पंजाब (Panjab) के अमृतसर (Amritsar) का स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) प्रसिद्ध है. केवल अमृतसर में ही नहीं. देश का एक और स्टेट है जहां सोने से जड़ा मंदिर बनाया गया है. भारत (India) के साउथ के एक स्टेट में एक ऐसा मंदिर मौजूद है, जिसे गोल्डन टेंपल के नाम से ही जाना जाता है. साउथ इंडिया के तमिलनाडु (Tamilnadu) में इस मंदिर का वजूद है. इसे महालक्ष्मी स्वर्ण मंदिर (Mahalaxmi Golden Temple) या श्रीपुरम गोल्डन टेंपल (Sripuram Golden Temple) भी कहा जाता है. तमिलनाडु के वेल्लोर (Vellor) के इस मंदिर का कंस्ट्रक्शन जितना शानदार है. एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में भी ये काफी फेमस है. इसे बनाने में करीब सात साल का वक्त लगा. पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद 2007 में इसका उद्घाटन किया गया. इस मंदिर में 1500 किलो सोना लगाया गया है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 339

Uploaded: 2023-01-11

Duration: 03:39

Your Page Title