Mohan Bhagwat ने क्यों कहा- मुस्लमान और इस्लाम हिंदुस्तान में खतरे में नहीं है| RSS| AsaduddinOwaisi

Mohan Bhagwat ने क्यों कहा- मुस्लमान और इस्लाम हिंदुस्तान में खतरे में नहीं है| RSS| AsaduddinOwaisi

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भागवत ने कहा, ‘‘हिन्दू हमारी पहचान, राष्ट्रीयता और सबको अपना मानने एवं साथ लेकर चलने की प्रवृति है.’’ सरसंघचालक ने कहा, ‘‘हिन्दुस्थान, हिन्दुस्थान बना रहे, सीधी सी बात है. इससे आज भारत में जो मुसलमान हैं, उन्हें कोई नुकसान नहीं है. वह हैं. रहना चाहते हैं, रहें. पूर्वज के पास वापस आना चाहते हैं, आएं. उनके मन पर है.’’br br भागवत ने कहा, ‘‘इस्लाम को कोई खतरा नहीं है, लेकिन हम बड़े हैं, हम एक समय राजा थे, हम फिर से राजा बनें...यह छोड़ना पड़ेगा और दूसरों को भी छोड़ना पड़ेगा.’’ भागवत ने कहा ‘‘ऐसा सोचने वाला कोई हिन्दू है तो उसे भी (यह भाव) छोड़ना पड़ेगा. कम्युनिस्ट है, उनको भी छोड़ना पड़ेगा.


User: HW News Network

Views: 9

Uploaded: 2023-01-11

Duration: 06:07

Your Page Title