Computers में Technical Fault के कारण पूरे US में रोकी गईं उड़ानें, अब तक 760 Flight Cancel

Computers में Technical Fault के कारण पूरे US में रोकी गईं उड़ानें, अब तक 760 Flight Cancel

br अमेरिका में एयरपोर्ट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कंप्यूटरों में अचानक आई तकनीकी खामियों के बाद पूरे देश की एयरलाइन की सभी उड़ानों को अगले आदेश तक रोक दिया गया है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर्स में टेक्निकल फॉल्ट हो गया है, जिसके बाद पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में उड़ानें प्रभावित हुईं हैं. 'स्काई न्यूज' के मुताबिक, कुल मिलाकर अब तक 760 फ्लाइट रद्द हुईं या देरी से ऑपरेट की जा रही हैं. फ्लाइट ट्रैकर FlightAware.com के मुताबिक- 91 फ्लाइट्स रद्द की जा चुकी हैं.


User: HW News Network

Views: 18

Uploaded: 2023-01-11

Duration: 02:19