Joshimath Crisis के बीच CM Pushkar Singh Dhami प्रभावितों को कितने लाख रुपये देंगे ? |वनइंडिया हिंदी

Joshimath Crisis के बीच CM Pushkar Singh Dhami प्रभावितों को कितने लाख रुपये देंगे ? |वनइंडिया हिंदी

तीर्थ स्थल बद्रीनाथ की यात्रा के प्रारंभिक प्रवेश द्वार के तौर पर पहचाना जाने वाला जोशीमठ (Joshimath), धीरे-धीरे दरक रहा है., और उसके साथ दरक रहे हैं उसके गोद में समाए वो हज़ारों आशियाने जहां कई ज़िंदगियां वास करती हैं। जोशीमठ की ज़मीन धीरे-धीरे खिसक रही है, कोई नहीं जानता कि ये कब किसी बड़ी अनहोनी की कारण बन जाए (Joshimath Land Subsidence) (Joshimath Land Slide)। ऐसे में यहां वास करने वाले लोग दहशत में हैं। वे हाल-फिलहाल अपने उन्हीं आशियानों में रह रहे हैं जिनके दर-ओ-दीवार में मोटी-मोटी दरारें आ गई हैं (Joshimath House Cracks)। उनके खौफ से उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) भी संजीदा हो उठी है। उन्हें तत्काल सहायता मुहैया कराने के मकसद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने ट्वीट कर एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑफिस की ओर से किए गए एक ट्वीट में बताया गया है, कि सीएम के आदेश पर प्रभावित परिवारों को तात्कालिक तौर पर 1.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 12

Uploaded: 2023-01-11

Duration: 03:02

Your Page Title