Uttarakhand: बदरी- केदार और औली में सीजन का पहला हिमपात,1 से 12 वीं तक सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद

Uttarakhand: बदरी- केदार और औली में सीजन का पहला हिमपात,1 से 12 वीं तक सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद

औली में सीजन का पहला हिमपात। केदारनाथ में इस साल की पहली बर्फबारी। चारों तरफ पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर। केदारपुरी में अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम माइनस 4 डिग्री सेल्सियस। यमुनोत्री धाम सहित आसपास की चोटियों पर ‍भी बर्फबारी। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले हिस्से में बारिश का मौसम बना। जोशीमठ में आसमान में बादलों के बीच हल्की धूप खिली। जोशीमठ के समीप की चोटियों पर जमी बर्फ। मौसम ने करवट बदली ,बदरी-केदार समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में साल की पहली बर्फबारी। शीतलहर के बढ़ते प्रकोप से मैदानी इलाकों में कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद


User: Amar Ujala

Views: 103

Uploaded: 2023-01-12

Duration: 02:04

Your Page Title