सड़क किनारे दुकानें लगाकर आवागमन किया बाधित

सड़क किनारे दुकानें लगाकर आवागमन किया बाधित

*कोंच*(जालौन)नगर का व्यस्ततम चौराहा चन्दकुआँ पर रेहड़ी दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे दुकानें लगाकर दुकान संचालित कर रहे है जहां पर ग्राहकों की भीड़ होने के कारण रास्ते पर जाम लग जाता है और आवागमन बाधित होता है उक्त के सम्बंध में प्रशासन द्वारा सड़क जाम करने वालों को कईबार चेतावनी भी दी गयी लेकिन दुकानदारों ने अनसुनी करते हुए प्रशासन की चेतावनी को नजर अंदाज कर दिया और अपनी दुकानें धड़ल्ले से संचालित कर रहे हैं जबकि आवागमन के दौरान आम नागरिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और घण्टों जाम में फंसे रहते है अब देखना होगा कि प्रशासन द्वारा इन रेहड़ी दुकानदारों के ऊपर क्या कार्यबाही की जाती है या फिर यातायात की बदहाल स्थिति पर उदासीनता बरती जाती है।


User: local news

Views: 5

Uploaded: 2023-01-12

Duration: 01:32