Asaduddin Owaisi का Rahul Gandhi पर तंज कहा- क्या यात्रा में राहुल का जिन चल रहा है

Asaduddin Owaisi का Rahul Gandhi पर तंज कहा- क्या यात्रा में राहुल का जिन चल रहा है

राहुल गांधी ने हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि उन्होंने ‘राहुल गांधी को मार डाला’ और उन्हें अपनी छवि की परवाह नहीं है. इस बात पर अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राहुल पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि अगर राहुल मर गया है तो यात्रा में जो घूम रहा है वो जिन्न है क्या? असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल की सर्दी में टी-शर्ट पहनने वाले मामले को भी उठाया. उन्होंने कहा कि वह 50 साल के हो चुके हैं और कहते है कि उन्हें सर्दी नहीं लगती, जबकि राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस दौरान हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने यह भी कहा कि राहुल देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना तो नहीं देख रहे है. ओवैसी को कांग्रेस बीजेपी की टीम बी बताती है.


User: HW News Network

Views: 5

Uploaded: 2023-01-13

Duration: 05:00