Sharad Yadav Passes Away: वो दबंग नेता जिसने VP Singh से लागू करवाया OBC रिजर्वेशन | वनइंडिया हिन्दी

Sharad Yadav Passes Away: वो दबंग नेता जिसने VP Singh से लागू करवाया OBC रिजर्वेशन | वनइंडिया हिन्दी

शरद यादव (Sharad Yadav) लोहिया (Ram Manohar Lohia) और जेपी (JP) के समाजवादी (Socialist) विचारों के मानने वाले नेता (Leader) थे. उनकी कुशल राजनीति (Politics) के चलते उन्हें सियासत का चाणक्य (Chanakya) भी कहा जाता था. सरकार गैर कांग्रेसी (Congress) हो तो इनकी ही धाक चलती थी. सरकार (Government) के फैसले बदलवा देने का माद्दा इनमें खूब था. 1990 में वीपी सिंह (VP Singh) ने मंडल कमीशन (Mandal Commission) (OBC Reservation) लागू किया था. कहा जाता है कि इसमें शरद यादव का अहम रोल था. कहा तो यहां तक जाता है कि शरद यादव ने मंडल आयोग की सिफारिशें लागू करवाने के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स (Pressure Politics) का इस्तेमाल किया था.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 6

Uploaded: 2023-01-13

Duration: 04:18

Your Page Title