Worlds First Vaccine for Honeybees: आखिर किस बीमारी से जूझ रहा है ये छोटा सा जीव? | वनइंडिया हिंदी

Worlds First Vaccine for Honeybees: आखिर किस बीमारी से जूझ रहा है ये छोटा सा जीव? | वनइंडिया हिंदी

मधुमक्खियों (Honeybee) की संख्या में लगातार गिरावट (Decrease) हो रही है. अमेरिका (America) के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट (Forest Department) के मुताबिक मधुमक्खियां अमेरिकन फाउलब्रूड डिजीज (American Foulbrood Disease)से ग्रसित हैं. ये बैक्टीरिया (Bacteria) के जरिये होने वाली एक संक्रामक बीमारी (Infectious Disease)है. इसमें बैक्टीरियम पेनिबेसिलस (Bacterium Paenibacillus)लार्वा मधुमक्खियों में फैलता है. बीमारी फैलाता है और दूसरी मधुमक्खियों के संपर्क में आने के बाद ये बीमारी उसे भी लग जाती है. चूंकि मधुमक्खियों समूह में रहती हैं. इसलिए इस बीमारी का तेजी से फैलना लाजमी है. इसी वजह से इनकी संख्या में कमी आती जा रही है. इसके लिए लंबे समय से वैक्सीन (Vaccine)तैयार करने की कोशिश की जा रही थी. जिसमें अब सफलता मिली है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 1

Uploaded: 2023-01-16

Duration: 03:58

Your Page Title