Mughal Emperor Aurangzeb हिंदुओं से करता था नफरत, बेटे ने शिव-गौरी पर लिखी थी कविता | वनइंडिया हिंदी

Mughal Emperor Aurangzeb हिंदुओं से करता था नफरत, बेटे ने शिव-गौरी पर लिखी थी कविता | वनइंडिया हिंदी

औरंगजेब (Aurangzeb) को सबसे क्रूर मुगल बादशाह माना जाता था. इतिहासकारों के मुताबिक वो हिंदुओं (Hindu) के काफी ज्यादा नफरत करता था. लेकिन उसके तीसरे बेटे आजम शाह (Azam shah)और भाई दारा शिकोह (Dara Shikoh)की कहानी उससे बिल्कुल अलग है. आजम शाह ने हिंदू देवी देवता (God)शिव और गौरी (Shiv Gauri)पर कविता (Poem) लिखी थी. औरंगजेब ने आजम शाह के लिए एक शब्दकोश (Dictionary) भी तैयार करवाया था. जिसका नाम ‘तोहफतुल-हिंद’ (Tohftul Hind) था. वहीं दारा शिकोह को एक उदारवादी मुगल शहजादे (Mughal Prince) के रूप में याद किया जाता है. हिंदुओं के लिए उन्होंने कई काम किए थे. जिसमें से मुख्य था वेदों (Ved) और उपनिषदों (Upnishad)का अनुवाद. दारा शिकोह ने वेदों और उपनिषदों का फारसी (Farsi) में अनुवाद कराया था. उन्होंने जिन 52 उपनिषदों का फारसी अनुवाद करवाया था.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 12

Uploaded: 2023-01-17

Duration: 03:46