फसलों की मर्ज और उपचार जानना है तो ग्वालियर ओपीडी पहुंच जाईए!

फसलों की मर्ज और उपचार जानना है तो ग्वालियर ओपीडी पहुंच जाईए!

इस समय पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और हॉस्पिटल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। ग्वालियर ओपीडी में भी लोगों की भीड़ है, लेकिन इसमें पहुचने वाले लोग अपना नहीं बल्कि अपने खेतों में खड़ी गेंहू,चना,सोंहा सहित तमाम फसलों में लगीं बीमारियों का मर्ज और इलाज कराने पहुंच रहे हैं। यहां कृषि वैज्ञानिक, किसानों की समस्याओं को सुलझा रहे हैं। एमपी में पहली बार ये ओपीडी राजमाता विजयराजे कृषि विश्वविद्यालय में शुरू हुई है।br


User: The Sootr

Views: 107

Uploaded: 2023-01-17

Duration: 01:45

Your Page Title