India News: इंदौर में स्वच्छता का नया सांग लांच, छुएगा सातवां आसमान सातवीं बार | MP

India News: इंदौर में स्वच्छता का नया सांग लांच, छुएगा सातवां आसमान सातवीं बार | MP

#newsong #cleanestcity #indorbr इंदौर में रोज सुबह डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए आने वाले वाहनों पर नया गीत सुनाई देगा। मंगलवार को मेेयर पुष्य मित्र भार्गव ने स्वच्छता का नया गीत लांच किया है। जिसके बोल है-मनाए स्वच्छता का त्यौहार, सातवीं बार, छुएगा सातवां आसमान सातवीं बार । इस मौके पर मेयर ने कहा कि स्वच्छता इंदौर की पहचान है, इंदौर स्वच्छता में लगातार छह बार नंबर वन है। अब स्वच्छता के सातवें आसमान को छूने को तैयारी हमें करना है। इसके लिये स्वच्छता के नए गीत की लाॅचिंग किया की है, ताकि शहरवासी उसे रोज सुनकर प्रेरित हो सके।


User: Amar Ujala

Views: 26

Uploaded: 2023-01-17

Duration: 03:07

Your Page Title