Yogi Adityanath: 'अजेय' BJP को कभी Gorakhpur में मिली थी मात, रोचक है यह किस्सा | वनइंडिया हिंदी

Yogi Adityanath: 'अजेय' BJP को कभी Gorakhpur में मिली थी मात, रोचक है यह किस्सा | वनइंडिया हिंदी

एक वक्त ऐसा था जब योगी आदित्यनाथ बीजेपी(BJP)के विरोध में उतर गए थे. आज से 20 साल (20 Years Ago) पहले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बीजेपी के गोरखपुर सदर सीट (Gorakhpur Sadar Sear) के उम्मीदवार (Candidate) को करारी पटकनी दी थी. 2002 में योगी आदित्यनाथ बीजेपी के उम्मीदवार शिव प्रताप शुक्ल (Shiv Pratap Shukla) को करारी मात दी थी. बीजेपी के विरोध में उतरे योगी ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा (Akhil Bhartiya Hindu Mahasabha) के डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल (Dr. Radha Mohan Das Agrawal) को शिव प्रताप शुक्ल के खिलाफ उम्मीदवार बनाया. इतना ही नहीं अग्रवाल के लिए वो उन्होंने कई सभाएं भी की थी. इसका नतीजा ये रहा कि गोरखपुर सदर सीट से लगातार चार बार जीत हासिल कर चुके शिव प्रताप शुक्ल ना केवल हारे. बल्कि इस चुनाव (Election)में उनको तीसरा स्थान हासिल हुआ.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 2

Uploaded: 2023-01-18

Duration: 04:30

Your Page Title