Car Driver Hits Bike Rider In Rohtak Drags Bike 100 Meters|कार ने बाइक चालक को 100 मीटर तक घसीटा

Car Driver Hits Bike Rider In Rohtak Drags Bike 100 Meters|कार ने बाइक चालक को 100 मीटर तक घसीटा

#Rohtak #CarHitsBike #Accident br रोहतक में सोनीपत रोड पर रेवले एलिवेटेड ट्रैक से पहले कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसके बाद कार ड्राइवर बाइक सवार को 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। आखिर में वह उछलकर करीब 50 मीटर दूर जा गिरा।घटना का पता लगते ही मौके पर लोग भी एकत्रित हो गए। वहीं पुलिस को सूचना दी और टीम मौके पर पहुंची। टीम को गाड़ी में एक पर्स मिला है। जिसमें नशीली दवाई भी मिली हैं। वहीं कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।


User: Amar Ujala

Views: 36

Uploaded: 2023-01-18

Duration: 01:36

Your Page Title