Star Tortoise में छिपा है ऐसा कौन राज, दुनिया भर में है 'हाई' डिमांड | वनइंडिया हिंदी

Star Tortoise में छिपा है ऐसा कौन राज, दुनिया भर में है 'हाई' डिमांड | वनइंडिया हिंदी

स्टार कछुए (Indian Star Tortoise)भारतीय उप महाद्वीप (Indian Continental) में पाए जाते हैं. ये भारत (India)के मध्य और साउथ (Middle and South) इलाकों में पाए जाते हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Srilanka)में भी इनका अच्छा खासा वजूद है. जहां तक भारत की बात है. भारत के साउथ राज्यों आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तमिलनाडु (Tamilnadu) के जंगलों में ये पाए जाते हैं. झाड़ियां और सूखे घास के मैदान इनका घर होता है. फल-फूल, पौधों की पत्तियां और घास इनका मुख्य भोजन है. बनावट और रंग के चलते स्टार कछुए पूरी दुनिया में फेमस हैं. स्टार कछुआ एक संरक्षित प्रजाति (Protected Species)है. इसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम(Wildlife Protection Act), 1972 की अनुसूची चार के तहत संरक्षित किया गया है. ऐसे में इसकी तस्करी (Smuggling)करना अपराध माना जाता है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 399

Uploaded: 2023-01-18

Duration: 04:09

Your Page Title