जानें, गूगल को कड़ी टक्कर देने वाले चैट जीपीटी के बारे में सब-कुछ!

जानें, गूगल को कड़ी टक्कर देने वाले चैट जीपीटी के बारे में सब-कुछ!

हम में से ज्यादातर लोग सर्च इंजन के लिए गूगल का इस्तेमाल काफी समय से करते आ रहे हैं। लेकिन अब इंटरनेट की दुनिया में चैट जीपीटी बेहद सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल चैट जीपीटी एक सॉफ्टवेयर है। इसका फुल फॉर्म जेनेरेटिव प्रिट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर है। इसे आप एनएमस भी कह सकते हैं। कहा जा रहा है कि चैट जीपीटी गूगल की तरह रियल टाइम सर्च के साथ-साथ आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब भी देता है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में चैट जीपीटी गूगल तक को टक्कर दे सकता है। देखिए ये रिपोर्ट br


User: The Sootr

Views: 3

Uploaded: 2023-01-18

Duration: 02:46

Your Page Title