Maharashtra: Police के इस आदेश के कारण Kinnar नहीं मांग पाएंगे पैसा | Nagpur News | Transgender

Maharashtra: Police के इस आदेश के कारण Kinnar नहीं मांग पाएंगे पैसा | Nagpur News | Transgender

सिटी में तृतीय पंथियों द्वारा डरा-धमकाकर जबरन वसूली करने की शिकायतें सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने सभी थानेदारों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही धारा 144 लागू कर तृतीय पंथियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि बिन बुलाए किसी भी आयोजन में जाकर जबरन पैसे न मांगें. यदि ऐसी कोई घटना होने की शिकायत मिली तो दंगा और जबरन वसूली करने सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.


User: HW News Network

Views: 8

Uploaded: 2023-01-20

Duration: 02:57