Varanasi Ganga Ghat: धंसने और दरकने के निशान! संभलिए Joshimath जैसे ना हो जाए हाल | वनइंडिया हिंदी

Varanasi Ganga Ghat: धंसने और दरकने के निशान! संभलिए Joshimath जैसे ना हो जाए हाल | वनइंडिया हिंदी

काशी (Kashi) के गंगा घाट (Ganga Ghat) डेंजर जोन (Danger Zone) में हैं. काशी के अस्सी घाट (Assi Ghat) के नजदीक कई घाटों के नीचे भारी कटान हुआ है. जिसके चलते इन घाटों की गहराई खतरनाक स्तर पर जा चुकी है. यहां के मीरा घाट (Meera Ghat) और मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat) के कुछ दीवारों पर क्रैक्स (Cracks) के निशान पर दिख रहे हैं. काशी के गंगा घाटों के इन हालातों के देखते हुए इससे जुड़े लोग इसे एक तरह से नेचर की तरफ से अलर्ट (Nature Alert) मान रहे हैं. नदी वैज्ञानिकों (River Scientists) ने इस पर वाराणसी (Varanasi) प्रशासन को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर इस समस्या का निदान जल्द नहीं किया गया तो गंगा किनारे के ना केवल मंदिर,(Temple) बल्कि होटल (Hotel) और बड़ी इमारतें (Buildings) जमींदोज (Grounded)हो सकती हैं.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 13

Uploaded: 2023-01-20

Duration: 05:42

Your Page Title