India में बना Dharam Censor Board, फिल्मों के इस मुद्दे पर रहेगी पैनी नजर | वनइंडिया हिंदी

India में बना Dharam Censor Board, फिल्मों के इस मुद्दे पर रहेगी पैनी नजर | वनइंडिया हिंदी

भारत (India)में फिल्मों, (Films) टीवी सीरियल्स (TV Serials)और ओटीटी (OTT) के कंटेट, (Content) सीन्स (Scenes) और तमाम तरह के रूल्स पालन करवाने के लिए सेंसर बोर्ड (Censor Board) अपना रोल निभाते आया है. लेकिन देश में अब एक और सेंसर बोर्ड बन चुका है. जिसका नाम धर्म सेंसर बोर्ड (Dharam Censor Board) है. ज्योतिषपीठ (Jyotispith) के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Swami Avimukteshwaranand Saraswati) ने धर्म सेंसर बोर्ड का गठन किया है. धर्म सेंसर बोर्ड फिल्मों के धार्मिक (Religious) मुद्दे पर अपनी पैनी नजर रखेगा. इस बोर्ड की नजर में फिल्मों में अगर धर्म से जुड़ी किसी तरह की गड़बड़ियां पाई जाएंगी. तब धर्म सेंसर बोर्ड फिल्म के निर्माताओं (Film Producers)से उस गड़बड़ी को ठीक करने को कहेगा.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 6

Uploaded: 2023-01-21

Duration: 05:23

Your Page Title