Budget 2023: इन Budget Traditions को अब बदल दिया गया है. जानें किसने किए बदलाव | वनइंडिया हिंदी

Budget 2023: इन Budget Traditions को अब बदल दिया गया है. जानें किसने किए बदलाव | वनइंडिया हिंदी

आम बजट (Union Budget) से जुड़ी कुछ परंपराएं (Budget Traditions)हैं. जिसे हर साल निभाया जाता है. लेकिन आम बजट से जुड़ी कुछ परंपराओं को बदला भी गया है. मोदी सरकार (Modi Government)ने इन परंपराओं में बदलाव किए हैं. वहीं अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpeyee) सरकार ने भी बजट की एक परंपरा को बदला था. चाहे वो आम बजट पेश करने के समय की बात हो. चाहे उसकी तारीख की बात हो. चाहे रेल बजट का आम बजट में विलय की बात हो. वहीं लाल ब्रीफकेस (Red Briefcase) का लाल कपड़े (Red Cloth) और लाल टैब (Red Tab) में बजट लाने की बात हो. बजट से जुड़ी इन परंपराओं को बदला गया है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 10

Uploaded: 2023-01-23

Duration: 03:52

Your Page Title