Car And Tractor Trolley Collision In Rewari|कार और ट्रैक्टर की टक्कर,10 घायल||Haryana Road Accident

Car And Tractor Trolley Collision In Rewari|कार और ट्रैक्टर की टक्कर,10 घायल||Haryana Road Accident

#Rewari #RoadAccident #CarAndTractorCollision br रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सोमवार की रात एक कार ने आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रॉली पलट गई और उसमें बैठे करीब 10 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में काम करने वाले करीब 10 लोग सोमवार की रात ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बावल के लिए चले थे। सभी पीछे ट्रॉली में बैठे हुए हुए थे। इसी दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव निखरी के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।


User: Amar Ujala

Views: 44

Uploaded: 2023-01-24

Duration: 01:52

Your Page Title