राहुल सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय के बयान से सहमत नहीं:कहा- सेना कुछ करे तो उसे सबूत की जरूरत नहीं।Rahul does not agree with Digvijay's statement on surgical strike: Said- If the army does something, it does not need proof,

राहुल सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय के बयान से सहमत नहीं:कहा- सेना कुछ करे तो उसे सबूत की जरूरत नहीं।Rahul does not agree with Digvijay's statement on surgical strike: Said- If the army does something, it does not need proof,

राहुल गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान से पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा- सेना के शौर्य पर कभी सवाल नहीं उठाया है। अगर सेना कुछ करती है तो उस पर सबूत की जरूरत नहीं। ये दिग्विजयजी की निजी राय है। मैं इससे सहमत नहीं हूं।जब हम अंग्रेजों से लड़ रहे थे, तब भाजपा-संघ के लोग उनके साथ थे। उन्हीं के नेताओं ने दो देशों का कॉन्सेप्ट दिया। जहां तक दिग्विजय जी के बयान की बात है। उन्होंने जो सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा, उससे हम पूरी तरह डिसएग्री करते हैं। हमारी आर्मी पर हमें पूरा भरोसा है। अगर आर्मी कुछ करे तो सबूत देने की जरूरत नहीं। मैं दिग्विजय सिंह के बयान से पूरी तरह असहमत हूं। निजी तौर पर मेरा यह मानना है कि दिग्विजयजी ने जो कुछ भी कहा, वह उनकी निजी राय है। कांग्रेस पार्टी भी इससे सहमत नहीं है।


User: Kesrinewsbharat

Views: 63

Uploaded: 2023-01-24

Duration: 00:35

Your Page Title