बिना बॉडीगार्ड्स के अकेले ही एयरपोर्ट पर निकले थलपति विजय। Thalapathy Vijay left alone at the airport without bodyguards

बिना बॉडीगार्ड्स के अकेले ही एयरपोर्ट पर निकले थलपति विजय। Thalapathy Vijay left alone at the airport without bodyguards

थलपति विजय को हाल ही में हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान वो बिल्कुल आम आदमी की तरह सिक्योरिटी चेक से भी गुजरे। उन्होंने मास्क लगा रखा था जिससे उन्हें कोई वहां पहचान नहीं पाया। इतने बड़े स्टार होने के बावजूद विजय के अंदर कोई दिखावा नहीं नजर आया।वो बिना किसी बॉडीगार्ड्स के अकेले ही एयरपोर्ट पर निकले थे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यूजर्स उनके डाउन टू अर्थ नेचर और सिम्प्लिसिटी की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। विजय की 11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म वरिसु ने वर्ल्डवाइड 243 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।थलपति उन एक्टर्स में से एक हैं जो नॉर्मल लाइफ जीने के लिए जाते हैं। साउथ में उनको एक सुपरस्टार की तरह देखा जाता है, लेकिन रहन-सहन के मामले में वो बिल्कुल एक आम आदमी की रहना पसंद करते हैं।br br आज कल के स्टार्स जो एक दो फिल्में करने के बाद आसमान में उड़ने लगते हैं वहीं दूसरी तरफ विजय की ये सिम्प्लिसिटी उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।


User: Kesrinewsbharat

Views: 1

Uploaded: 2023-01-24

Duration: 00:27

Your Page Title