Delhi MCD Mayor Election: आज ही Mayor चुनाव कराने पर अड़ी AAP, पार्षद- MLA सिविक सेंटर में डंटे| BJP

Delhi MCD Mayor Election: आज ही Mayor चुनाव कराने पर अड़ी AAP, पार्षद- MLA सिविक सेंटर में डंटे| BJP

"दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए पिछले साल चार दिसंबर को चुनाव हुए थे और परिणाम 7 दिसंबर को ही आग गए थे. लेकिन अब तक यहां मेयर का चुनाव नहीं हो पाया है. आज यानी 24 जनवरी को चुनाव होना था लेकिन ऐसा हो न सका. इस विडियो में हम जानेंगे कि आज दिल्ली में क्या कुछ हुआ और अब तक मेयर का चुनाव क्यों नहीं हो सका? चलिए खबर को विस्तार से जानते हैं. आज यानी मंगलवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नए पार्षदों को शपथ दिलाई गई . इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी ने 104 सीटों पर. कांग्रेस को केवल नौ सीटें मिली थीं. आज यह हुआ कि नए चुने गए पार्षदों से पहले दिल्ली के उप-राज्यपाल ने मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई. परंपरागत तरीके से पहले चुने हुए पार्षदों को शपथ दिलाई जाती है. मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाने के दौरान आप पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. शपथ ग्रहण के बाद जमकर हंगामेबाजी हुई, जिसके चलते दिल्ली के मेयर पद का चुनाव अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी इस मांग को लेकर अड़ गई है कि कुछ भी, मेयर पद और डिप्टी मेयर पद का चुनाव आज ही हो. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है.


User: HW News Network

Views: 98

Uploaded: 2023-01-24

Duration: 04:55

Your Page Title