Chhattisgarh के इस गांव को मिला आजादी का तोहफा, 75 साल का सपना पूरा | वनइंडिया हिंदी

Chhattisgarh के इस गांव को मिला आजादी का तोहफा, 75 साल का सपना पूरा | वनइंडिया हिंदी

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur District) जिले के पुदांग गांव (Pudang Village) को आजादी (Freedom)का एक बड़ा तोहफा मिला है. आजादी के 75 साल के बाद यहां 22 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण (2 kilometers road construction) हो रहा है. दरअसल यह गांव नक्सल (naxalite affected area) प्रभावित रहा है. ऐसे में इस गांव का ज्यादा विकास नहीं हो पाया है. लेकिन अब यहां बदलाव आ गया है. हालांकि नक्सलियों के प्रभाव की आशंका को देखते हुए इस सड़क का निर्माण सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force)के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. इस सड़क के बनने से यहां के लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखी जा रही है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 64

Uploaded: 2023-01-25

Duration: 05:15

Your Page Title