Joshimath Weather News: जोशीमठ में आवासीय मकान का पुश्ता ढहा

Joshimath Weather News: जोशीमठ में आवासीय मकान का पुश्ता ढहा

जोशीमठ में दोपहर को मौसम बदला और हल्की बारिश शुरू हो गई। वहीं, होटल माउंट व्यू और मलारी इन के ध्वस्तीकरण का काम जारी है। वहीं, लोक निर्माण विभाग के ध्वस्त किए विश्राम गृह के पास आवासीय मकान के आंगन का पुस्ता ढह गया। उधर, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन भी नहीं थम रहा। आपदा प्रभावितों के लिए एचडीआरआई के पास उद्यान विभाग की भूमि पर केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रूड़की के सहयोग प्री-फेब्रीकेटेड भवनों को निर्माण शुरू कर दिया गया है।br


User: Amar Ujala

Views: 1

Uploaded: 2023-01-25

Duration: 01:59