Worlds Most Expensive Fruit: दुनिया का सबसे महंगा अंगूर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश | वनइंडिया हिंदी

Worlds Most Expensive Fruit: दुनिया का सबसे महंगा अंगूर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश | वनइंडिया हिंदी

फल खाना हमेशा से ही सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. हम अमूमन सेब, पपीता, अंगूर और अनार खरीदते हैं. सेब की कीमत करीब 100 से 150 रुपये किलों होती है. अंगूर की कीमत 60 से 100 रुपये किलों होती है. अनार भी 100 से 120 तक की कीमत में मिल जाता है. लेकिन क्या आप जानते है.एक ऐसा फल भी है. जिसके कीमत लाखों रुपए में हैं, ये सुनकर आप भी हो गए ना हैरान लेकिन ये सच है, जी हां इन दिनों ये फल अपनी कीमत को लेकर चर्चा में है. दुनिया के इस सबसे महंगे फल को देखकर आपके मुंह में पानी आ सकता है.चलिए अब आपको बताते हैं क्या है ये फल जिसके एक गुच्छे की कीमत 10 लाख रुपये है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 27

Uploaded: 2023-01-26

Duration: 04:00

Your Page Title