Green Comet: India में कब और कहां दिखेगा हरा धूमकेतु, खगोलीय घटना का आप पर क्या असर | वनइंडिया हिंदी

Green Comet: India में कब और कहां दिखेगा हरा धूमकेतु, खगोलीय घटना का आप पर क्या असर | वनइंडिया हिंदी

1 फरवरी (1 Feberuary) की रात को हरा धूमकेतु (green comet) पृथ्वी (Earth) के सबसे नजदीक होगा. उस वक्त एक तेज हरे रंग की चमकीली रोशनी आसमान में दिखेगी. ये 50 हजार साल पहले धरती के पास से गुजरा था. अब 1 फरवरी की रात ये पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचने वाला है. वैज्ञानिकों (Scientists) के मुताबिक इस भारत (India)के लखनऊ (Lucknow) में देखा जा सकता है. हालांकि इस पर उन्होंने अंदेशा भी जताया है. इसकी वजह उन्होंने प्रकाश प्रदूषण अधिक होना बताया है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 5

Uploaded: 2023-01-31

Duration: 03:16

Your Page Title