Artificial Intelligence: Heart Operation के लिए Doctor की जरूरत नहीं, जानें क्यों | वनइंडिया हिंदी

Artificial Intelligence: Heart Operation के लिए Doctor की जरूरत नहीं, जानें क्यों | वनइंडिया हिंदी

दिल के ऑपरेशन (Heart Operation)के लिए अब पारंपरिक डॉक्टरों (Traditional Doctors) की जरुरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि अब दिल के ऑपरेशन आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस (artificial intelligence) के जरिए हो रहे हैं. अमेरिका (America) और ब्रिटेन (Britain) में इस तरह के ऑपरेशन हो भी रहे हैं. ऐसे में अब जिन डॉक्टर्स के पार इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी (Interventional Cardilogy) की नॉलेज है. वही अब इस फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं. ऑक्सफोर्ड (Oxford)में जॉन रैडक्लिफ अस्पताल (Jhon Redcliff Hospital) के रिटायर्ड हार्ट सर्जन (Heart Surgon) स्टीफेन वेस्टबाय (Stephen Bestboy) के मुताबिक अगले कुछ सालों में दुनिया से पारंपरिक दिल के डॉक्टर्स का वजूद ही खत्म हो जाएगा.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 10

Uploaded: 2023-02-01

Duration: 03:14

Your Page Title