Adani हुए Dow Jones से आउट, क्या भारतीय शेयर बाजार लेगा ऐसा फैसला? Hindenburg | Adani Group

Adani हुए Dow Jones से आउट, क्या भारतीय शेयर बाजार लेगा ऐसा फैसला? Hindenburg | Adani Group

गौतम अडानी अभी तक हिंडेनबर्ग के झटके के उभरे ही नहीं थे की उन्हें अमेरिका से एक और झटका लगा है. अमेरिका के शेयर मार्किट ने जो फैसला अडानी इंटरप्राइजेज को लेकर लिया है उसके बाद सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा है की क्या भारतीय शेयर बाजार भी ऐसा कोई फैसला लेगा? अडानी को लगने वाला ये नया झटका क्या है ये आपको इस शो में बताते हैbr br अडानी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला लगातार बरक़रार है. आज इसमें 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि थोड़ी रिकवरी भी होती हुई नज़र आरही है. लेकिन अडानी को नया झटका जो लगा है वो अमेरिकी शेयर मार्किट से लगा है. अमेरिका के Dow Jones ने अडानी के शेयरों पर रोक लगा दी है. यानी की अगले हफ्ते से dow jones में अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों का कारोबार नहीं होगा.


User: HW News Network

Views: 39

Uploaded: 2023-02-03

Duration: 04:38

Your Page Title