Bhopal Trilok Ber: Nature का चमत्कार Science का सवाल, 100 साल के पेड़ पर फल कैसे | वनइंडिया हिंदी

Bhopal Trilok Ber: Nature का चमत्कार Science का सवाल, 100 साल के पेड़ पर फल कैसे | वनइंडिया हिंदी

भोपाल (Bhopal) के दुर्लभ त्रिलोक बेर (Trilok Ber Tree) के पेड़ के बारे में. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक ये पेड़ 100 साल से अधिक पुराना है और आज भी फल दे रहा है. इस देश में इसके पांच पेड़ हैं इसका गुण इसको और भी खास बना देता है. त्रिलोक बेर 40 से 50 ग्राम का होता है. साथ ही आम बेर की तरह त्रिलोक बेर चिपचिपा नहीं होता है. आप इसे काटकर भी खा सकते हैं. वहीं ये पेड़ एक बार में ढाई क्विंटल फल देता है. त्रिलोक बेर का ये पेड़ इन्हीं सारी वजहों से साइंस जगत में कौतूहल का विषय बना हुआ है. अब इसके महत्व को समझते हुए इसे दुर्लभ पेड़ के वर्ग में डाल दिया गया है. इसी कड़ी में भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित रिसर्च सेंटर (Bhopal Research Center) ने इस पेड़ को संरक्षित करने के आदेश भी दिए हैं.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 11

Uploaded: 2023-02-05

Duration: 03:43

Your Page Title